UP News : वाराणसी में युवकों और शादीशुदा मर्दों को हनी ट्रैप में फंसाकर उसने पैसे ऐठने का एक मामला सामने आया है। वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र की निवासी एक महिला ने दो युवकों विकास यादव और संदीप यादव पर दुष्कर्म समेत मारपीट और धमकी का आरोप लगाया है। महिला पर लक्सा थाने, चेतगंज थाने और भदोही जनपद के एक थाने में पहले से ही लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगला गौरी निवासी विकास यादव और उसके परिवार का आरोप है कि अपराजिता नाम की महिला, जिसके 2 बच्चे भी हैं। लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर उनसे रुपये ऐठने का काम करती है। महिला ने युवक पर झूठा आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर महिला का 11 सालों तक दुष्कर्म किया। जबकि महिला और विकास का कोई लेनेदेना ही नहीं, न ही विकास और महिला की कभी कॉल पर कोई बात हुई।
विकास की बहन ममता यादव ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि अपराजिता नाम की महिला ने उसके भाई विकास पर झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाया है। अपराजिता ने विकास और उसके दोस्त संदीप पर घर में घसुकर मारपीट करने का भी झूठा आरोप लगाकर पांडेयपुर थाने में FIR कर दिया, जबकि उस महिला के खिलाफ खुद लक्सा थाने में दो, और 2016 में चेतगंज और भदोही में भी मुकदमे दर्ज हैं। महिला का एक पूरा संगठित गैंग है जो नौजवान लड़कों के फंसाता है।
विकास के परिवार का कहना है कि महिला पहले सोशल मीडिया के जरिए युवकों को फंसाती है उनसे दोस्ती करती है, फिर आर्थिक मदद के नाम पर उनसे लंबे चौड़े रुपये ऐंठती है। महिला ने इसके पहले भी कई लड़कों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठे है। इससे जुड़ा एक मामला चेतगंज थाने में दर्ज भी है। जब विकास के खिलाफ जांच में कोई सबूत नहीं मिला तो महिला ने सोशल मीडिया के जरिए परिवार के खिलाफ गलत गलत बोलना शुरु कर दिया, जिससे परिवार की काफी मानहानी हुई।
ममता यादव न कहा- पुलिस भी अभी तक महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मजबूरन हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर हमारे साथ जो हो रहा उसे बताना पड़ रहा है, जिससे मेरे भाई और मेरे परिवार के साथ न्याय हो सके। उक्त महिला ने आज भी परिवार पर गलत गलत आरोप लगाए हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts