6G Vision Document : देश में 5जी सफल शुरुआत के बाद, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बीते बुधवार को भारत में 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत डिजिटल रिवोल्यूशन के मामले में सबसे आगे है। भारत ने तेजी से 5G नेटवर्क को लॉन्च किया है और लॉन्च होने के 6 महीने के भीतर ही हम 6G टेक्नोलॉजी की तरफ काम कर रहे हैं। आइए अब जानते है 6G विजन डॉक्यूमेंट क्या है और 6G टेक्नोलॉजी से होंने वाले फायदे के बारे में विस्तार से…
किसने तैयार किया है 6G विजन डॉक्यूमेंट?
भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने 6G पर तैयार किया है। इस ग्रुप की शुरुआत नवंबर 2021 में हुई थी। इस ग्रुप में विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, एकेडमिक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं. इस ग्रुप का काम भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना है।
6G टेक्नोलॉजी के फायदे
6G टेक्नोलॉजी हेल्थ, एजुकेशन, कॉरपोरेट आदि कई सेक्टर में मददगार होगी. इस टेक्नोलॉजी का फायदा ये होगा कि कई सारे डिवाइस कनेक्ट होने के बावजूद भी इंटरनेट स्पीड कम नहीं होगी. साथ ही 6G की बैंडविथ भी काफी ज्यादा होगी. इसके अलावा 6G टेक्नोलॉजी की सबसे खास बात ये होगी कि ये 1Tbps तक की स्पीड प्रदान करेगा।
लॉन्च हुआ Call Before U Dig App
6G के लिए टेस्टबेड लॉन्च करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Call Before U Dig ऐप्लीकेशन भी इस कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए टेलीकॉम कंपनियां/ या खुदाई करने वाली एजेंसियां ये पता कर सकती हैं कि जमीन के नीचे किस कंपनी की वायर या पाइपलाइन पहले से बिछी हुई है। वर्तमान में यदि किसी कारणवश केबल लाइन या वायर की खुदाई करनी पड़ती है तो कंपनियां बिना कुछ पता किए जमीन की खुदाई करती हैं और ऐसे में यदि जमीन के नीचे कोई पाइपलाइन बिछी होती है तो वह डैमेज हो जाती है और फिर कई लोगों को इसके चलते परेशानी होती है. लेकिन अब इस ऐप के बाद ये सब परेशानी नहीं होगी।
टेस्ट बेड का क्या है फायदा?
6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे।
2022 में ही 6G विजन का दिया था संकेत
पिछले साल अगस्त में PM मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के खत्म होने पर कहा था कि सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट गई है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और इनोवेटर्स को इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा और नए सॉल्यूशन्स खोजने की अपील की थी।