मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के पर लखनऊ में ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण तो जरूरी है पर जनसंख्या असंतुलन न होने पाए।
सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास कौशलयुक्त मानव संसाधन है तो यह हमारे एक वरदान है पर कौशलविहीन मानव संसाधन एक चुनौती बन जाता है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में इस बेहतरीन प्रयास को जन सहभागिता व अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से आगे बढ़ाया जाए।
इस मौके पर उन्होंने लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग से विश्व जनसंख्या दिवस पर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।