लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे। जहां सीएम यमकेश्वर गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण और यूपी सरकार द्वारा बनाए गए होटल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के दौरान 4 मई को सीएम पूरे 28 साल बाद वह अपने पैतृक गांव भी जा सकते हैं, यहां वह अपनी मां, बहन और परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी 3, 4, और 5 मई को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे, यमकेश्वर के गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में यमकेश्वर गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, 4 मई को सीएम योगी अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे, सीएम अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही 5 मई को सीएम योगी हरिद्वार पहुंचेंगे, जहां यूपी सरकार द्वारा बनाये गए होटल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी व कई अन्य अफसर भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
इसके बाद सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं, जहां वह अपनी मां, बहन और परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, कि पिछले साल कोविड काल के दौरान अपने पिता आनंद सिंह रावत के निधन के बाद अब तक योगी अपनी मां ने नहीं मिले हैं, न ही अपने गांव गए हैं। लेकिन सीएम योगी ने कहा था कि वह अपनी मां और परिवार से मिलने जाएंगे।