IRCTC Tour Package : अगर आप अगले महीने केरल ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहें है, तो फिर हम आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आए है। जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे, क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए एक बहुत शानदार हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें लखनऊ (Lucknow) से केरल (Kerala) तक के सफर की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं आपको ठहरने और खाने की व्यवस्था भी मिलेगी। तो चलिए फिर विस्तार से जानते है कि इस पैकेज में क्या-क्या सुविधा है और कब से इसका लाभ उठा सकते है।
इतने दिन का है टूर पैकेज
बता दें कि यह हवाई टूर पैकेज 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यानी एक हफ्ते की होगी। जिसमें आपको लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इसके साथ ही पैकेज में पैसेंजर्स को थ्री स्टार होटलों में ठहरने और खाने की व्यवस्था भी दी जाएगी।
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
इस यात्रा के दौरान मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम, इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा की सैर कराने की व्यवस्था की गई है।
इतना होगा किराया
वहीं किराए की बात करें तो एक व्यक्ति के लिए 64200, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 49,900 और तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 47200 होगी। इस पैकेज की बुकिंग ”पहले आओ पहले पाओ” आधार पर की जायेगी।
यहां करा सकते है बुकिंग
वहीं आप अगर अपनी बुकिंग करना चाहते है तो इस बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है और इस पैकेज का लाभ ले सकते है।