Happy New Year 2024 Wishes : बस अब कुछ ही घंटों में नए साल (New Year 2024) का आगाज होने वाला है, चारों तरफ जश्न का माहौल है। हर कोई न्यू ईयर का ग्रैंड वेलकम करने के लिए एक्साइटेड है। नए साल आने पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ डांस पार्टियां करते हैं। सभी एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाईयां (Happy New Year 2024 Wishes) देते हैं। ऐसे में हम आपको नए साल 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं, शायरी, मैसेज, कोट्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपअपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy New Year 2024 Wishes : न्यू ईयर शायरी
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024
नया साल आया खुशियों के साथ,
सूरज की किरणों में लिपटे आशा के बादल
Happy New Year 2024
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष
Happy New Year 2024
आसमान से बरसे किस्मत की बौछार,
आपके लिए हो नया साल यादगार
Happy New Year 2024
नए साल पर जो आए खुशियों की बौछार
आपके जीवन में ले आए खुशहाली अपार
Happy New Year 2024
चांद की रोशनी का साथ निभाए
सूरज की किरणें सफलता लाए
Happy New Year 2024
कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
खुशियों ने भरा ये नया साल हो
Happy New Year 2024
फूलों की तरह मुस्कुराएं आप हर दिन
यही है दुआ नए साल की मेरी
Happy New Year 2024
न्यू ईयर मैसेज
2023 को अलविदा कहकर 2024 का स्वागत है! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं! नया साल आपके लिए खुशियों भरा हो.
उम्मीद करता हूं कि नया साल आपके लिए सफलता और खुशियों से भरपूर होगा.
आओ 2024 में कदम रखकर सारे रिकॉर्ड तोड़े! नव वर्ष के पहले सूरज की तरह चमके!
बीते साल की सारी बुराइयों को भुलाकर नए साल का स्वागत करें, न्यू ईयर की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts