Karwa Chauth Makeup Tips : पति की लंबी उम्र के लिए आज सुहागिने करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का व्रत करेंगी। इस पर्व को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित होती है, खासकर वो जिनकी शादी के बाद पहली करवा चौथ है। इस दिन हर महिला सोचती है कि वो खूबसूरत दिखे, ऐसे में वो तरह-तरह की तैयारियां करती है। अगर आप भी इस दिन सबसे अट्रैक्टिव दिखना चाहती है, तो फिर हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए है। इन्हें फॅालो कर आप करवा चौथ पर बिल्कुल चांद की तरह नजर आएंगी, तो चलिए फिर मेकअप आर्टिस्ट पूजा यादव से जानते है ये टिप्स…
करवाचौथ पर फॅालो करें ये मेकअप टिप्स
प्राइमर
चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से सफाई सुखा लें। अब चेहरे पर प्राइमर लगाएं, इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आंखों के आसपास और डार्क सर्कल को हटाने के लिए कंसीलर स्टिक का यूज करें।
फाउंडेशन
अब चेहरे पर अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें, इससे स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक मिलेगा। आजकल मार्केट में लिक्विड फाउंडेशन भी मिलते हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
कॉम्पेक्ट पाउडर
अब फाउंडेशन के बाद फेस पाउडर यानि कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं, इससे मेकअप को स्मज करें। कॉम्पेक्ट भी अपनी स्किन के हिसाब से सेलेक्ट करें। इससे मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाएगा और फेस ड्राई लगेगा।
आई शैडो
साड़ी पर आप सिल्वर या गोल्डन शेट मिक्स आई शैडो लगाएं। आजकल सिलिकॉन फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, सल्फेट फ्री, मिनरल ऑयल फ्री, आर्टिफिशियल कलर फ्री आई शैडो ट्रेंड में हैं. ये लंबे समय तक टिके रहते हैं।
मस्कारा
आंखें आपके चेहरे का वो भाग होती हैं, जिनसे आपकी सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। आई मेकअप के लिए मस्कारा लगाएं आप ब्लैक मस्कारा आंखो पर जरूर लगाएं, अगर आपकी एज ज्यादा है तो ट्रांसपेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं। इस बात का ख्याल रखें कि लिप कलर को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप हल्का ही रखें।
लिपस्टिक
आजकल डार्क लिप कलर काफी ट्रेंड में हैं। आप मैरून, रेड या ऑरेंज किसी भी शेड का डार्क टोन अपनी ड्रेस के हिसाब से लगा सकती हैं। लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए लगाने से पहले पाउडर डस्ट कर लें।
तो इन मेकअप टिप्स को अपनाकर इस बार आप बिना पार्लर जाए घर पर तैयार होकर दिख सकती है सबसे सुंदर और अट्रैक्टिव।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts