Romance Scam : अक्सर प्यार में धोखा खाने के कई किस्से आप देखते और सुनते रहते होंगे, जहां किसी और के प्यार में पड़ के पाटर्नर एक दूसरे को छोड़ जाते है। इन दिनों एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, लेकिन यहां प्यार में धोखा देने के बाद प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को 80 लाख का चूना लगाकर फरार हो गया है। महिला ‘रोमांस स्कैम’ (Romance Scam) का शिकार हो गई, अब आप सोच रहे होंगे ये कौन सी बला है, ये कौन सा नया स्कैम है? तो चलिए आपको बताते है आखिर पूरा मामला क्या है।
Romance Scam : डेटिंग ऐप पर हुई दोस्ती, प्यार में बदली
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइटडेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार रेबेका होलोवे (42) को डेटिंग ऐप (Dating App) पर फ्रेड नाम का शख्स मिला, दोनों की डेटिंग ऐप पर दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। अपनी पहली ही मीटिंग में फ्रेड ने बताया कि वह फ्रांस का एक बिजनेसमैन है। इसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ती रही और ये सिलसिला कब प्यार में बदल गया उन्हें पता ही नहीं चला।
महिला के भरोसे का उठाया फायदा
बात करते-करते रेबेका का भरोसा फ्रेड के ऊपर इतना ज्यादा बढ़ गया कि वो उसके ऊपर आंखे बंद करके विश्वास करने लगी। इस भरोसे की एक वजह ये भी थी फ्रेड से मिलने से पहले रेबेका अकेलेपन से जूझ रही थी, फ्रेड से मिलने के बाद उसके भीतर उम्मीद की एक किरण जाग गई। प्यार का ये सिलसिला देखते ही देखते आगे बढ़ता गया।
इस तरह महिला को लगाया लाखों का चूना
जब फ्रेड को लगा कि रेबेका उसके ऊपर आंख बंद कर भरोसा करने लगी है, तो उसने इस बात का फायदा उठाकर फर्जी स्कीम में रेबेका के 80 लाख से ज्यादा रुपए लगवा दिए। इन पैसों को लेने के बाद फ्रेड का फोन, मैसेज या वीडियो कॉल आना कम हो गया और देखते ही देखते वो गायब हो गया। वहीं रेबेका को जब उसके अचानक गायब से होने पर शक हुआ तो उसने इसकी जानकरी पुलिस को दी, जहां उसे पता चला कि उसे ‘Romance Scam’ का शिकार बना गया है।
जानें क्या होता है रोमांस स्कैम
इस स्कैम (Romance Scam) के तहत स्कैमर सिंगल महिलाओं को अपने प्यार में फंसाते हैं और फिर उन्हें ठगकर वहां से फरार हो जाते हैं। मीडिया से बात करते हुए रेबेका बताती है कि उसके साथ हुई ये घटना उसे फिल्म की तरह लगती है, रेबेका का कहना है कि जब मेरे साथ ये घटना हुई तो मुझे सबकुछ धुघंला-धुघंला लग रहा था, मैंने इसके बाद भी अपने पैसों को वापस पाने की कोशिश नहीं कि क्योंकि मुझे पता है कि ये पैसे तो मैं दोबारा कमा लूंगी लेकिन फ्रेड ने जो मुझे धोखा दिया है उससे बाहर निकलने में मुझे काफी ज्यादा समय लगने वाला है। बता दें कि रेबका तीन बच्चों की मां है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts