Meow Meow Drug : हाल ही में पुणे पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर करीब 1800 किलो तक म्याउं म्याउं ड्रग बरामद किया है। वहीं दूसरी ओर एक साथ इतनी मात्रा में ड्रग्स जब्त होने के बाद अब इस म्याउं म्याउं ड्रग (Meow Meow Drug) की चर्चा हो रही है। अजीबोगरीब नाम होने के कारण इस ड्रग्स को लेकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं कि आखिर ये कैसा होता है और किस तरह से इसका नशा किया जाता है और इसका नाम म्याऊं म्याऊं ड्रग को क्यों पड़ा। आइए जानते है इसके बारे में डिटेल में…
Meow Meow Drug : क्या होता है म्याऊं म्याऊं ड्रग?
कई लोग इस ड्रग को म्याऊं म्याऊं (Meow Meow Drug) तो कई म्यो-म्यो ड्रग्स कहते हैं। बता दें कि, ये इसका कोड नेम में है। वैसे इस ड्रग्स का नाम मेफेड्रोन है और इसका टेक्निकल नाम 4-methylmethcathinone है। इस ड्रग पर भारत ही नहीं, कई देशों में बैन लगाया है। मेफेड्रोन काफी खतरनाक ड्रग में से एक माना जाता है, कहा जाता है कि ये ड्रग पेड़-पोधौं में लगे कीड़ों को मारने के लिए बनाया गया था, लेकिन इस फर्टिलाइजर को ड्रग के तौर पर यूज किया जा रहा है।
ये पाउडर की फोर्म में ही होता है। वैसे तो इसका नशा करने वाले इसे अलर्टनेस, उत्साह बढ़ाने वाला मानते हैं, लेकिन इसके काफी नुकसान भी हैं, जिसमें डिप्रेशन, मचली, अनिद्रा आदि शामिल है। इसके साथ ही इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हार्ट संबंधी रोग बढ़ जाते हैं और मतिभ्रम और के गुस्सा देखने को मिलता है। इसका मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है और मनोवैज्ञानिक गलत इफेक्ट पड़ता है।
जानिए कीमत?
वहीं इस ड्रग (Meow Meow Drug) के कीमत की बात करें तो एक किलो की कीमत दो करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है और ये हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है।
जानें कैसे होता है नशा?
इसके सेवन के बाद से पुतलियां अजीब होने लगती है, ज्यादा पसीना आता है और कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके साथ ही इसे लेने के बाद मूड में बदलाव हो जाता है और व्यवहार में काफी परिवर्तन देखने को मिलता है।
बता दें कि, पुणे पुलिस ने जिस ड्रग्स को पकड़ा था, उसके लिए कहा जा रहा था अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3700 करोड़ रुपये तक हो सकती है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts