Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
HomeInteresting FactsLegal Right to Use Toilet : राहगीरों को Bathroom जाने से रोका तो...

Legal Right to Use Toilet : राहगीरों को Bathroom जाने से रोका तो Hotel का लाइसेंस होगा रद्द, जानें ये जरुरी Act

spot_img
spot_img
spot_img

Legal Right to Use Toilet : अगर कभी राह चलते आपको बाथरूम जाने की जरूरत महसूस हो और आस-पास कहीं शौचालय न दिखाई दे, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, ना ही खुले में शौच करने की आवश्यकता है, क्योंकि ये आपके हेल्थ और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक है। ऐसे कंडीशन में आप आसपास मौजूद किसी भी बड़े-छोटे रेस्टोरेंट या होटल में बेझिझक बिना किसी डर के वॉशरूम का यूज कर सकते है। अगर आपको ऐसा करने से रोका जाता है तो उस होटल का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। जी हां NCIB ने बीते कुछ दिनों पहले लोगों को जागरूक करने के लिए इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें बताया था कि किस एक्ट (Legal Right to Use Toilet) के तहत ऐसा किए जाने का प्रवाधान है।

Legal Right to Use Toilet : NCIB Headquarters का ट्वीट

NCIB ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि महत्वपूर्ण जानकारी :~ अगर राह चलते आपको वाशरूम (Legal Right to Use Toilet) जाने की जरूरत पड़े तो आप परेशान ना हो, क्योंकि इंडियन “इंडियन सराय एक्ट’ 1887 के अनुसार आप किसी भी होटल (छोटा या 5 स्टार) में जाकर फ्री वाशरूम यूज कर सकते है। कोई भी होटलकर्मी अगर आपको रोकता है तो उस होटल का लाइसेंस रद्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें- सावधान! किसी भी महिला या युवती को 14 सेकेंड से ज्यादा घूरा तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

अगर कोई रोके तो दें इस एक्ट की जानकारी

बता दें कि इंडियन सराय एक्ट-1887 के तहत आप किसी भी छोटे से छोटे होटल या बड़े से बड़े फाइव स्टार होटल का वॉशरूम इस्तेमाल कर सकते/सकती हैं, यह बिल्कुल फ्री होगा। इसके लिए आपसे कोई भी चार्ज नहीं किया जाएगा। अगर कोई आपको ऐसा करने से रोके या पैसा मांगे, तो उसे इस एक्ट की जानकारी दें।

क्या है इंडियन सराय एक्ट?

इंडियन सराय एक्ट-1887 में “Free Access” का जिक्र है, जिसके अनुसार प्यास या फिर पेशाब लगने पर देश के किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर वॉशरूम का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है। साथ ही प्यास लगने पर होटल से पानी मांगकर पी भी सकते है यह भी बिलकुल फ्री।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल