Building 105 : वैसै तो पूरी दुनिया में कई ऐसे अनगिनत होटल है, जो काफी आलीशान और खूसबरत है। यहां आपको ठहरने से लेकर खाने-पीने और मनोरंजन तक की सभी सुविधाएं मिलती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे, जिसे बनाने में करीब 55 अरब रुपए खर्च हुए और यहां 105 कमरे (Building 105) मौजूद है फिर भी आज तक इस होटल में कोई व्यक्ति नहीं ठहरा। वैसे ये होटल काफी बड़ा है, लेकिन अपने आप में काफी रहस्यमयी भी। आप भी सोच रहें होंगे कि इतने पैसे खर्च कर इसे बनाया गया फिर भी यहां आजतक क्यों कोई नहीं ठहरा, तो फिर चलिए जानते है कि ये होटल कहां है और इसके पीछे जुड़ा रहस्य….
Building 105 : जानें कहां स्थित है ये होटल
दरअसल, हम जिस होटल की बात कर रहें है वो उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग में स्थित है। वैसे तो इस होटल का आधिकारिक नाम रयुगयोंग (Ryugyong Hotel) है, लेकिन इसे यू-क्यूंग नाम से भी जाना जाता है। 330 मीटर ऊंचे इस होटल में कुल 105 कमरे (Building 105) हैं, लेकिन यहां आज तक कोई भी व्यक्ति नहीं ठहरा। इसे ‘शापित होटल’ या ‘भुतहा होटल’ भी कहा जाता है।
105 बिल्डिंग के नाम से भी फेमस है ये होटल
इसके अलावा, इसे इस ‘105 बिल्डिंग'(105 Building) नाम से भी जाना जाता है। कुछ सालों पहले अमेरिकी मैगजीन ईस्क्वाइयर ने इस होटल को मानव इतिहास की सबसे खराब इमारत कहा था। इस होटल को बनाने में कुल करीब 55 अरब रुपये खर्च हुए थे, जो उस समय उत्तर कोरिया की जीडीपी का दो फीसदी था। इस होटल को दुनिया का सबसे ऊंचा होटल बनाया जा रहा था, लेकिन इसकी पहचान दुनिया धरती की सबसे ऊंची वीरान इमारत के रूप में बनी, इसलिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
सन् 1992 में इसका निर्माण कार्य करना पड़ा ठप
बताया जाता है कि अगर यह तय समय पर पूरी तरह से बन गया होता तो दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची इमारत और सबसे ऊंचे होटल के तौर पर जाना जाता। इसके निर्माण का काम साल 1987 में शुरू हुआ था। बीबीसी के अनुसार, इस होटल को 2 साल में बनकर पूरा हो जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कभी इसे बनाने के तरीके में दिक्कत हुई तो कभी सामग्री के साथ। नतीजन सन् 1992 में इसका निर्माण कार्य ठप करना पड़ा, क्योंकि उस समय उत्तर कोरिया की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं थे।
साल 2008 में फिर शुरु हुआ काम
साल 2008 में इस होटल को बनाने का काम फिर से शुरू किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया के प्रशासन ने कहा था कि होटल 2012 में तैयार हो जाएगा, लेकिन इस बार भी यह नहीं हो पाया। इसके बाद यह होटल आज तक खुल नहीं पाया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।