10 Most Haunted Railway Station Of The World : आपने फिल्मों में डरावने भूत-प्रेतों की कहानी देखी होगी, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते होंगे। लेकिन आज हम भूत-प्रेत की कहानी नहीं बल्कि दुनिया के कुछ डरावने रेलवे स्टेशन (10 Most Haunted Railway Station Of The World) के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। इनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां अक्सर लोगों को रेलवे प्लेटफॉर्म किसी और की उपस्थिति का आभास होता है। तो फिर चलिए जानते है इनके बारे में…
जानें इन 10 डरावने रेलवे स्टेशन के बारे में
Addiscombe Railway Station, England
दरअसल, Higgypop.com में छपी एक खबर के अनुसार, दुनिया में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिन्हें भूतिया स्टेशन माना जाता है। इसमें इंग्लैण्ड का Addiscombe रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जो सबसे ज्यादा भूतिया स्टेशनों में से एक माना जाता है। इस स्टेशन की शुरुआत करीब 116 साल पहले हुई थी। ट्रेन के ड्राइवर को भी इस स्टेशन पर भूत दिखाई देते है। यात्रियों को कभी-कभी धुंधली छाया भी दिखाई देती है। इतना ही नहीं, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 2001 में जब रेलवे स्टेशन को तोड़ा गया था, तब भी वहां पर किसी की परछाई नजर आ रही थी। इस स्टेशन को इसकी भूतिया कारनामो के वजह से 2009 में ही बंद कर दिया गया ।
यह भी पढ़ें- Island Of Dolls : ये है दुनिया का सबसे Haunted आईलैंड, जहां चलता है पापी गुड़िया का राज
Bishan MRT Station, Singapore
सिंगापुर का Bi Shan Teng रेलवे स्टेशन जो कब्रिस्तान पर बना है। ऐसा कहा जाता है कि 1987 में जब ये स्टेशन खुला तो उसके बाद से ही यहां भूतिया हरकतें शुरू हो गयीं थी। कुछ महिलाओं ने अदृश्य हाथों से पकड़े जाने की बात कही, कुछ ने तो सर कटा साया तक देखा। कुछ लोगों ने ट्रेन की छत पर किसी के चलने की आवाज़ सुनी। तो वहीं एक कर्मचारी ने एक बार एक ट्रैक ताबूत को हिलते हुए देखा। ऐसी कई घटनाएं है जो इस स्टेशन पर घटी।
Macquarie Fields Train Station, Australia
ऑस्ट्रेलिया का यह स्टेशन भी काफी भूतिया माना जाता है। कहा जाता है कि यहां एक जवान लड़की की आत्मा घूमती है। जिसका बदन ख़ून से लथपथ रहता है। उसकी चिल्लाने की आवाज़ बहुत ने सुनी है और उसकी चीख़ तेज़ होती रहती है। जब वो चिल्ला नहीं रही होती तब उसका साया, प्लेटफार्म पर बैठ कर गुस्से में ट्रैक की तरफ़ देखता रहता है।
Connolly Station, Ireland
ये ऐसा स्टेशन है जो डबलिन रेलवे नेटवर्क के लिए बहुत ज़रूरी है। दूसरे विश्व युद्ध में ये स्टेशन काफी क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। जिसके नीचे दब कर कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के कुछ समय बाद,यहां भूत देखे जाने की खबरें आने लगीं।
Glen Eden Railway Station, New Zealand
न्यूजीलैंड का ग्लेन इडेन रेलवे स्टेशन, यह भी काफी डरावना है, इस स्टेशन को शुरू करने का कारण था मृत शरीरों को उनके परिवार तक पहुंचाना। 2011 में इस स्टेशन के नवीनीकरण के बाद यहां एक कैफ़े खुला जहां एक साया देखा जाता है। बताया जाता है कि Alec MacFarlane नामक यहां एक रेलवे कर्मचारी था जिसकी मृत्यु 1924 में एक हादसे में हो गयी थी। कइ लोगों ने Alec का भूत उस कैफ़े में देखा है।
Union Station, Phoenix, USA
अमेरिका का यूनियन स्टेशन, फ़ीनिक्स भी भूतिया स्टेशन में से एक जाना जाता है। इसे सन् 1995 में बंद कर दिया गया था। यहां अटारी में एक भूत रहता है जिसे रेलवे कर्मचारी प्यार से ‘फ्रेड’ बुलाते हैं। फ्रेड का भूत जिस कमरे में रहता है वहां कोई नहीं जाता। लोगों ने फ्रेड को रेलवे कर्मचारियों से भागते हुए देखा है।
Rabindra Sarobar Metro Station, India
हमारे देश में कोलकाता की मेट्रो सबसे पुरानी है। यहां भी एक मेट्रो स्टेशन है, जिसे जरावना कहा जाता है, जिसका नाम रविन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन है। इसके बारे में ये माना जाता है की ये स्टेशन भूतिया है। यहाँ के लोगो ने रात में किसी अनजान परछाई को देखने का दावा किया है। कहा जाता है कि हर रात 10:30 बजे जब आख़रि मेट्रो इस स्टेशन यहां से निकलती है तो वो परछाई किसी का इंतज़ार करते हुए रेलवे ट्रैक पर पाई जाती है।
Caobao Road Subway Station, China
चाइना का काओबाओ रोड सबवे स्टेशन, भी अपने आप में दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन होने का दावा रखता है। शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है। यहां कैइबार रात में ट्रेन खराब हो जाती है और लोगों को भूत का साया भी दिखता है। इस स्टेशन पर कुछ लोगों को धक्का लगने की वजह से ट्रेन से कटकर मौत भी हो चुकी है। कहा जाता है की ये लोग भी उनमें शामिल हो जाते है।
Begunkodor Train Station, India
पुरुलिया से 50 किलोमीटर दूर बसा है बेगुनकोडोर स्टेशन । जिसे भूतिया पुरुलिया स्टेशन भी कहा जाता है। 1967 में यहाँ के एक स्टेशन कर्मचारी ने यहां एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। उसके बाद से ये स्टेशन बंद करदिया गया और वीरान रहने लगा.,लेकिन 2009 में ममता बनर्जी ने इस स्टेशन ये कहकर खुलवाया, कि वो भूतों पर विश्वास नहीं करतीं। लेकिन उसके बाद भी यहाँ पर कई हादसे हुए जिनसे आज भी रात में लोग यहाँ से गुजरने से डरते है ।
Panteones Metro Station, Mexico
मेक्सिको का पेंटीयोनेस मेट्रो स्टेशन, दो कब्रिस्तान के पास बना हुआ है। कहा जाता है कि पेंटीयोनेस और टेकूबा स्टेशनों के बीच सुरंग से जब ट्रेन गुजरती है, तो दीवारों पर भूत दस्तक देते है। जब भी कोई इसके पास जाने की कोशिश करता है, तो वह गायब हो जाता है। यहां पर ट्रेन इंजीनियरों को हमेशा एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts