Unique Village Of India : पैरों को सुरक्षित रखने के लिए जूते-चप्पल पहने जाते है, घर से बाहर जाते समय हम सभी पांव में जूते-चप्पल पहनकर ही बाहर निकलते है। लेकिन आज हम आपको भारत (India) के एक ऐसे अनोखे गांव (Unique Village) के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएगे। दरअसल इस गांव में आज भी लोगों के जूते–चप्पल पहनने पर पाबंदी है। यहां सभी लोग नंगे पांव घूमते हैं। अगर कोई भी गावं के भीतर जूते या चप्पल पहनकर घूमते दिखता है तो उसे सजा दी जाती है। जी हां हैरान हो गए न, लोकिन ऐसा ही है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप और भी हैरान हो जाएंगे। तो चलिए जानते है आखिर ऐसा क्यों हैं…
Unique Village: इस गांव में है ये परंपरा
दरअसल, हम जिस गांव की बात कर रहे है तमिलनाडु के मदुराई से 20 किलोमीटर दूर कलिमायन गांव (Kalimayan Village) की। जहां करीब 130 परिवार निवास करते हैं और इनमें से अधिकतर किसान हैं। गांव के एंट्री पॉइंट पर एक बड़ा पेड़ है जिसकी पूजा की जाती है। इससे आगे किसी को भी जूते या चप्पल पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई बाहर से गांव में आ रहा है तो उसे यहीं पर अपने जूते-चप्पल उतारने होते हैं। इसके अलावा गांव में भी लोग नंगे पांव ही चलते हैं।
पूरा गावं है भगवान का घर
इस अनोखे गावं में नंगे पावन चलने की प्रथा के पीछे धार्मिक मान्यताओ की वजह है। दरअसल, यहां के लोग गांव की पूरी जमीन को ही पवित्र मानते हैं और इसे भगवान का घर मानते हैं। यही वजह है कि वो रोड पर भी नंगे पांव चलते हैं, फिर चाहे कितनी भी धूप ही क्यों न हो. गांव वालों का कहना है कि अगर जूते-चप्पल पहनकर हम रोड पर चलेंगे तो भगवान रूठ जाएंगे।
इस परिस्थिति में मिलती है छूट
इस गांव में निवास करने वालों का कहना है कि यहां रहने वाले करीब 500 लोगों में सिर्फ अधिक बुजुर्ग लोगों को ही अधिक गर्मी होने पर दोपहर के समय जूते-चप्पल पहनकर चलने की इजाजत दी जाती है। इनके अलावा कोई भी अगर नियम तोड़ता है तो उन्हें पंचायत सजा देती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts