होली पर लोग मस्ती के मूड में होते हैं। रंगो के इस त्योहार पर लोग तरह-तरह के पकवान खाते है साथ ही भांग की गोली और ठंडाई का चलन भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं होली पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमाटो (Zomato) का एक ट्वीट सामने आया है, जिसे पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी, क्योंकि एक कस्टमर 14 बार भांग की गोली की डिलीवरी की मांग कर चुका है। जोमाटो के कस्टमर की डिंमाड से तंग आकर इसे ट्वीट किया है, जिसपर दिल्ली पुलिस ने रिट्वीट करते हुए बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Zomato ने लिखा…
दरअसल जोमाटो ने एक रोने वाली ईमोजी के साथ ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि कृपया गुरुग्राम में रहने वाले शुभम से कहें कि हम भांग की गोली डिलीवर नहीं करते हैं, वह 14 बार एक ही बात पूछ चुके हैं।
दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब
उसके इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने रिट्विट करते हुए जवाब में लिखा “अगर कोई भी शुभम से मिलता है तो उन्हें यह बता दें कि अगर वह भांग खाता है तो गाड़ी न चलाएं। जहां एक ओर जोमाटो के इस ट्वीट पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के जवाब की भी सराहाना कर रहे है।