UP News : अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े के कई तरह के मामले सामने आते रहते है। यूपी के हमीरपुर में राठ कस्बे से भी एक ऐसा ममाला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर उसे चिमटे से जलाने का आरोप लगाया है साथ ही पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे पत्नी से बचा लें।
कार बेचने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके के निवासी संजय का उनकी पत्नी कुसुम से कार बेचने को लेकर विवाद हो गया। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने न केवल पति की बेरहमी से पिटाई की बल्कि गर्म चिमटे से जलाकर घायल कर दिया है। घटना के बाद पीड़ित पति ने रोते-बिलखते राठ कोतवाली में आरोपी पत्नी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कार बेचकर से किया मना तो कर दी बेरहमी से पिटाई
संजय ने कोतवाली में पत्नी के खिलाफ घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पास कार है। उसकी पत्नी कुसुम कार को बेचकर आने वाले रुपए को अपने मायके भेजना चाहती थी। उन्होंने आगे बताया कि जब अपने कार बेचने से मना कर दिया तो उसकी पत्नी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे गर्म चिमटे से जलाकर घायल कर दिया।
पति ने की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
संजय ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी पत्नी कुसुम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है।