जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। पहले दिन अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन के हाल में प्रतियोगिताएं हुईं। शास्त्रीय संगीत गायन हिंदुस्तानी और सुगम गायन भारतीय की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की हर्षिता, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सूरज तिवारी, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से आनंद वर्मा व पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कीर्ति साहू ने अपनी प्रस्तुति दी।
शास्त्रीय संगीत गायन हिंदुस्तानी में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के आनंद वर्मा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शालू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से दिव्यांशी पांडे ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में उन्नाव से डॉक्टर नेहा दिक्षित कौशांबी से सात्विक मालवीय व प्रयाग संगीत समिति से जया मालवीय ने निर्णय लिया।
प्रतियोगिता का समन्वय डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ एस पी तिवारी व अन्य शिक्षकों ने किया। नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि 13 जनवरी को अन्य प्रतियोगिताएं अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन, रज्जू भैया संस्थान एवं फार्मेसी संस्थान में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. रसिकेश, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. रिशी श्रीवास्तव, डॉ अनु त्यागी व अन्य उपस्थित थे।