UP News : जब भी किसी घर में चोर डाका डालते है तो वो सोचते है कि कितना जल्दी सारा सामान चोरी कर वहां से भाग निकले, लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले से चोरी (Theft) का अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। जी हां क्योंकि यहां चोरों ने एक घर से चोरी कर सारे सामान का सफाया तो किया ही, साथ वहां से निकलने से पहले उन्होंने चाय भी बनाकर पी। मजे की बात किसी को इस चोरी की कानों-कान भनक तक नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बस्ती जिले के सोनहा थाना अंतर्गत एक गांव में शिव कुमार का परिवार दिवाली का त्योहार बीतने के बाद लखनऊ गया हुआ था। इसका फायदा उठाते हुए कुछ चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर डाला और घर का सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। वहीं कुछ दिनों बाद जब परिवार के सदस्य वापस घर आए तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि गेट का ताला तोड़कर चोर मकान का सारा कीमती सामान और जेवर ले उड़े।
घरवाले तब हैरान रह गए जब उन्होंने गैस-चूल्हे पर चाय की केतली चढ़ी हुई मिली। एक गिलास में चाय भी परोसी गई है जिसके बाद घर के मालिक ने यहां अंदाजा लगाया कि चोरों को इस बात का जरा भी खौफ नहीं था कि पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। इस घटना के बाद बस्ती पुलिस स्थानीय लोगों की आलोचना झेल रही है, फिलहाल घर के मालिक ने सोनहा थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करके छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि थाना सोनहा में मंगलवार को एक सूचना प्राप्त हुई, एक परिवार 27 अक्टूबर को बाहर चला गया था। जब घऱ के सदस्य वापस लौटकर आए तो उनको पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। इस मामले में उनकी दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पिछले 15 दिन के दौरान इस घर में कब चोरी हुई है, इस बारे में जानकारी करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।