Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedYouTube Monetization New Policy : अब 500 सब्सक्राइबर्स पर भी होगी Earning,...

YouTube Monetization New Policy : अब 500 सब्सक्राइबर्स पर भी होगी Earning, जानें YouTube की नई पॅालिसी

spot_img
spot_img
spot_img

YouTube Monetization New Policy : आजलक लोग YouTube से अच्छी खासी कमाई कर रहें है। ये पैसे कमाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चुका है, जो एक प्रोफेशन की तरह ग्रो कर रहा है और अधिकतर लोग यूट्यूबर बनना चाहते हैं। YouTube पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए एक गुड न्यूज है। अब 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी आप यट्यूब से पैसे कमा सकते है, जी हां क्योंकि यूट्यूब एक नई पॉलिसी (YouTube Monetization New Policy ) लेकर आया है। तो फिर आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स

YouTube Monetization New Policy : 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल होगा मॉनेटाइज

यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए कमाई का एक नया जरिया निकाला है। दरअसल यूट्यूब मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को अब और आसान बना रहा है, जिससे अब यूट्यूब चैनल (YouTube Monetization New Policy) के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, चैनल पर आपके लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स हों। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है।

जानें यूट्यूब की नई पॅालिसी

इसके अलावा, जरूरी नहीं कि हर महीने आपको ढेरों वीडियो डालनी हो। यूट्यूब की नई पॉलिसी (YouTube Monetization New Policy) के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसे कमा सकते है। एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी अर्निंग की जा सकेगी। बता दें ये नियम पहले और कड़े थे।

यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पिछले साल हमने बताया था कि हम YouTube Partner Program (YPP) के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, जिससे हम क्रिएटर्स की यूट्यूब पर पैसा कमाने में मदद कर सकें। अगर आप इस बात को भूल गए हैं, तो बता दें हाल ही में हमने YPP एलिजिबिलिटी को एक्सपेंड किया है, ताकि हम उसमें शॉर्ट्स क्रिएटर्स को जोड़ सकें।

जानें नई सर्विस किन देशों में हुई शुरू?

इस नई YPP सर्विस को यूट्यूब US, UK, Canada, Taiwan और South Korea में रोलआउट कर रहा है। जल्द ही YPP एक्सेस को सभी देशों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

फंडिंग के लिए क्रिएटर्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान

जो क्रिएटर्स इस सुविधा के लिए एलिजिबल हैं, वो YPP के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जब वो अपने 500 सब्सक्राइबर्स पूरे कर लेंगे और 90 दिनों के अंदर 3 पब्लिक अपलोड्स कर लेंगे, या फिर उनकी वीडियो को 3000 से ज्यादा लोगों ने देखी हो या फिर Shorts में 90 दिनों के अंदर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हों। नए पार्टनर्स फैन फंडिंग के लिए मेंबरशिप, सूपर चैट, सूपर स्टीकर्स, सूपर थैंक्स जैसे चैनल के एक्सेस को अनलॉक कर देंगे, जिससे यूजर्स अपने ही प्रोडक्ट को यूट्यूब शॉपिंग के जरिए प्रमोट कर सके।

जिन देशों में ये सर्विस उपलब्ध है वो क्रिएटर्स YPP के लिए अप्लाई और बेनिफिट्स को अनलॉक कर सकते हैं, वो शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें और फंडिंग फीचर का फायदा उठा सकें।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल