WhatsApp New Status Update : मेटा-स्वामित्व वाला WhatsApp समय-समय पर अपने App को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। अब WhatsApp यूजर्स के लिए एक और नया कमाल का अपडेट लाने वाला है। व्हाट्सएप के नए अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस को सीधा फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकेंगे।
प्राइवोसी सेटिंग में मिलेगा नया ऑप्शन
Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो लोगों को ‘स्टेटस प्राइवेसी’ सेक्शन के अंदर मिलेगा। यहां यूजर्स अपना फेसबुक अकाउंट ऐड कर पाएंगे, यदि आप चाहते हैं कि जो स्टेटस आप वॉट्सऐप पर लगा रहे हैं वो फेसबुक पर भी लग जाए तो आपको ‘Share to Facebook’ के ऑप्शन को ऑन रखना होगा।
हर स्टोरी के लिए सेटिंग में कर सकते है बदलाव
बता दें कि, आप हर स्टोरी के लिए सेटिंग को बदल सकते हैं, यानि अगर आप एक स्टेटस को फेसबुक पर पोस्ट करना चाहते हैं और दूसरे को नहीं तो ये काम आप आसानी से कर सकते हैं। ये नया फीचर फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है जो आने वाले समय में रोलआउट होगा। इस फीचर की मदद से लोगों का टाइम बचेगा और वो एक ही समय पर दो अलग-अलग जगह अपने दोस्तों को अपडेट दे पाएंगे।
WhatsApp Audio Chats
इस बीच, व्हाट्सएप कथित तौर पर “ऑडियो चैट्स” नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के आगामी अपडेट के तहत उपलब्ध होगा। चैट हेडर में एक नया वोवफॉर्म आइकन जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर ऑडियो चैट शुरू कर सकेंगे, साथ ही यूजर्स को चालू कॉल समाप्त करने के लिए एक लाल बटन दिखाई देगा।