WhatsApp New Feature : WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। यह समय-समय पर अपने ऐप को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और इंट्रस्टिंग फीचर (WhatsApp New Feature) ला रहा है, जिसका नाम Edit Message है। इसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस मैसेज को यूजर्स इंग्लिश के अलावा कई अन्य भाषाओं में एडिट कर सकते हैं। इसका कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल।
WhatsApp New Feature : मैसेज को कर सकेंगे एडिट
वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स टाइपो मैसेज को एडिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं वीडियो के जरिए ये भी कन्फर्म हुआ है कि अपकमिंग एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा, हालांकि इस फीचर का वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) ने नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन 18 सेकेंड की लंबी वीडियो से साफ साबित होता है कि अब यूजर्स को एडिट फीचर के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना होगा।
जल्द ही रोलआउट हो सकता है ये फीचर
वॉट्सऐप की तरफ से जारी किए गए वीडियो टीजर में मिली जानकारी के अनुसार, नया फीचर जल्द आ सकता है। इस वीडियो में कुछ शब्द देखें गए हैं, जो कि पहले गलत टाइप हुए हैं, लेकिन नए फीचर की मदद से इन्हें एडिट करके सही किया जा सकता है।
— WhatsApp (@WhatsApp) May 21, 2023
बते दें कि, WhatsApp की तरफ से इन नए एडिट फीचर के रोलआउट की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर वीजियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट (WhatsApp New Feature) कर सकती है। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध कराएगी, यानि आप इसे मोबाइल, टैब, वेब वर्जन जैसे जगहों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।