Vidhya Balan Festive Look : दिवाली का त्योहार नजदीक है, आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारें सभी इस पर्व को खास बनाने की तैयारियों में जुटे है। सोशल मीडिया पर कई बॅालीवुड सितारें अपनी दिवाली फेस्टिवल की तैयारियों के फोटोस और वीडियो आए दिन अपने फैंस के साथ शेयर करते दिखाई दें रहे है। अभी हाल में सोनम कपूर ने बेसन के लड्डू बनाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। वहीं विद्या बालन ने भी इस त्योहार को बड़े ही सिंपल अंदाज में मनाने की कुछ फोटोस शेयर की है। इन तस्वीरों विद्या ने अपना फेस्टिव लुक शेयर किया है, जिसमें उनकी सादगी देख आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। इन तस्वीरों में विद्या बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। आइए हम भी देखते विद्या बालन की ये तस्वीरें।
विद्या का ये फेस्टिव लुक बना रहा दीवाना
विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम से अभी हाल में दिवाली से पहले की कई फोटोस शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे मेहंदी रंग की सिंपल सी सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही है। जिसके साथ उन्होंने साड़ी से मैच करता हुआ ऑरेज कलर का ब्लाउज पहना है। इन तस्वीरों में विद्या वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है।
इस तरह अपने लुक को बनाया अट्रैक्टिव
इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि विद्या ने साड़ी के साथ गोल्डेन ज्वेलरी पहन रखी है, कानों में बड़े झुमके और हाथों में ग्रीन और लाल रंग की चूड़ी पहनी है और अपने बाल बंधे रखें है। इसके अलावा उन्होंने माथे पर लाल बिंदी और सिन्दूर लगा कर अपने इस फेस्टिवल लुक को कंप्लीट किया है। विद्या का ये सिंपल लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फोटोस शेयर कर दिया ये प्यारा कैप्शन
इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि विद्या बालन के पीछे रंग-बिरंगे फूलों से एक खूबसूरत सी रंगोली बनी हुई दिखाई दे रही है। वहीं इन फोटोस को शेयर करते हुए उन्होंने बहुत ही प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा है Gearing up for the festive season, candids and khushiyaan 🌺💛✨