ओटाटी प्लेटफार्म पर धमाल मचाने वाली मिर्जापुर बेव सीरीज का तीसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। लंबे समय से इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अब फिर से ओटीटी पर कालीन भईया का जादू जल्द ही छाएगा। तो चलिए जानते है कब से शुरू होगी शूटिंग और इस सीरीज के स्टारर पंकज त्रिपाठी (कालीन भईया) से इसके बारे में।
दरअसल, इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी का किरदार कालीन भैया लोगों को बहुत पसंद आता है। जब यह वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी तब कालीन भैया के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि एक बार फिर वह कालीन भैया का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं। इसके साथ पंकज त्रिपाठी ने यह भी खुलासा किया कि वह कबसे इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
फिर से कालीन भैया का किरदार निभाने के लिए उत्सुक
पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे पता है कि इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है। मैं कल कॉस्टयूम ट्रेल करने वाला हूं और एक हफ्ते के अंदर तीसरे सीजन के लिए शूटिंग शुरू करूंगा। मैं अभी पूरी स्क्रिप्ट सुनने वाला हूं, एक बार फिर कालीन भैया का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं।’
कालीन भैया का किरदार निभाने में आता हैं मजा
आगे पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘यह शो और कालीन भैया का किरदार निभाने में बहुत मजा आता है। असल जिंदगी में मेरे पास कोई ताकत नहीं है इसीलिए मैं कालीन भैया के जरिए ताकत का अनुभव करता हूं। सबके अंदर जो ताकत की भूख है वह मिर्जापुर से तृप्त होती है।’
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर के पिछले दो सीजन को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। दर्शक मिर्जापुर के तीसरे सीजन की कहानी जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मिर्जापुर का दूसरा सीजन भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक था।