कानपुर देहात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी। दुल्हन का कहना था कि बारात लेकर आए हो, खाना खाओ, जयमाला भी डाल ली, अब घर जाओ- मैं शादी नहीं कर सकती। इसके बाद पुलिस के सामने प्रेमी के साथ दुल्हन ने सात फेरे लिए और उसके साथ लखनऊ विदा हो गई।
पहले से ही दुल्हन प्रेमी संग कर चुकी थी कोर्ट मैरिज
अकबरपुर के शंकर दयाल नगर की एक युवती की शादी चौबेपुर के एक गांव में रहने वाले पुलिस विभाग के एक सिपाही से तय हुई थी। समारोह अकबरपुर के मैरिज लॉन में आयोजित किया गया था। सोमवार को दूल्हा बारातियों और गाने-बाजे के साथ बारात लेकर मैरिज लॉन में पहुंचा। डांस-गाने के बाद रस्में आगे बढ़ी द्वारचार हुआ। उसके बाद शादी की रस्में बढ़ी तभी दुल्हन के पिता को पता चला कि बेटी पहले ही लखनऊ के विकास नगर में रहने वाले प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर चुकी है।
दुल्हन ने कही ये बात….
ये बात दूल्हें पक्ष को पता चल गई, इसपर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। वहीं शादी समारोह में शामिल किसी व्यक्ति ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। दुल्हन ने दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा जयमाला इसलिए डाल दिया था कि बारातियों के सामने इनकी नाक न कटे और बाराती वापस चले जाएं, लेकिन इनके साथ में सात फेरे नहीं लूंगी क्योंकि मैं पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं।
प्रेमी संग दूसरे दिन रचाई शादी
इसके बाद दुल्हन ने फोन करके प्रेमी को लखनऊ से बुलाया। मंगलवार की सुबह प्रेमी परिजनों के साथ मैरिज लॉन पहुंचा। वहां दुल्हन का प्रेमी संग जयमाल कराया गया। इसके बाद शादी और फेरो की रस्में पूरी कर दुल्हन को प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया।