Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedTanishq Jewellery New Collection : तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए लाया है...

Tanishq Jewellery New Collection : तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए लाया है शानदार फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’  

spot_img
spot_img
spot_img

 Tanishq Jewellery New Collection : भारत का फेमस ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क (Tanishq) ने धनतेरस व दीवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए कोलकाता में अपना नया फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या लांच किया। इस कलेक्शन में आपको पारंपरिक डिज़ाइन्स के एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिलेंगे। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चित्रण की कला पिछवाई के जटिल चित्रों और मुघल, राजस्थानी और पहाड़ी राजदरबारों की राजसी कला मिनिएचर चित्रों से प्रेरित होकर तनिष्क ने अपना ये नया कलेक्शन बनाया है। जिसमें ज्वेलरी पर जटिल स्ट्रोक्स, कमल की फलियां, मनमोहक रंग व अन्य कई तरह की आकर्षक कारीगरी की गई है। हर ज्वेलरी पिरोई, इनेमल जैसे कई अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया है।

गोल्ड और कुंदन ने ज्वेलरी को दिया ग्लैमर लुक

गोल्ड और कुंदन तकनीक ने इन आभूषणों को लेटेस्ट ग्लैमर लुक दिया है। यह ज्वेलरी आपको त्योहारों में सुंदरता के साथ-साथ भव्यता भी प्रदान करेंगे। फेस्टिव कलेक्शन के लॉन्च पर टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिज़नेस हेड – ईस्ट सोमप्रभ सिंग ने कहा, “सिटी ऑफ़ जॉय में हमारा नया फेस्टिव कलेक्शन ‘आलेख्या’ प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हमारे उपभोक्ताओं के लिए खुबसूरती से डिज़ाइन किए गए सबसे सही, सबसे खूबसूरत प्रोडक्ट लॅान्च करने के लिए हम सदैव प्रयासशील रहते हैं। 

ये कलेक्शन आपके हर पल को बनाएगा सुनहरा

उन्होंने आगे कहा ‘आलेख्या’ हमारा नया फेस्टिव कलेक्शन आपके जश्न व खुशियों के हर पल को सुनहरा बना देगा। पिछवाई और मिनिएचर चित्रों की भारतीय कलाओं से प्रेरित होकर हमने इसे डिज़ाइन किया है और आधुनिक मीनाकारी मोटिफ और रंगों से उन्हें सजाया गया है। इस कलेक्शन का हर आभूषण आज की महिला का सम्मानित करता है। हमारे इस नए कलेक्शन में शानदार नेकवेयर, इयररिंग्स और कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए हुए आभूषण हैं।  

बता दें कि ‘आलेख्या’ कलेक्शन की कीमत 70,000 रुपयों से शुरु हैं। एक्सक्लूसिव ‘आलेख्या’ आभूषणों की खरीदारी के लिए www.Tanishq.co.in पर या अपने नज़दीकी तनिष्क स्टोर से संपर्क कर सकते है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल