बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने करीब 200 छायादार व फलदार वृक्ष लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विनय कुमार चौधरी ने अशोक का पेड़ लगा कर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर व आस-पास के क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त व हरा-भरा रखना और पर्यावरण को संरक्षित करना है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे को टाला जा सके, यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है।
पौधारोपण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो शुभेन्दु अमित ने कहा कि आज जो पौधारोपण किया, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़-पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।
वहीं मौके पर उपस्थित मुकेश कुमार ने कहा कि हर माह एक पौधे जरूर लगाएं। इस मौके प्रो डॅा. राजेश बैठा, प्रो अंजली सिन्हा, प्रो अमित कुमार, प्रो मारिया आजमी, प्रो सिकन्दर प्रसाद, प्रो साएब सुफयान व अन्य प्रध्यापक और कॉलेज-कर्मी और छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण की रक्षा करने और उसकी सुरक्षा करने का और कॉलेज व नवादा सदर को हरित और स्वच्छ रखने का प्रण लिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।