बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए चलाए जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत शैक्षणिक परिभ्रमण करवाया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने कॉलेज परिसर से पावापुरी व नालन्दा के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि छात्रों शिक्षण में परिमप्रमण का भी अपना महत्व है नालन्दा यूनवर्सिटी में भी चीन, तिब्बत और थाईलैण्ड के लोग परिप्रमण करते हुए शिक्षा ग्रहण करने आते थे।
इस कार्यक्रम का संचालन करते प्रो शुभेन्दु अमित ने कहा कि परिभ्रमण से शिक्षा के साथ-साथ आपको समाज का ज्ञान होता है। इस मौके पर उपस्थित प्रो अमित कुमार,प्रो. अंजलि सिन्हा, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. सिकन्दर प्रसाद, प्रो. डॉ राजेश बैठा, सुफयान, प्रो मारिया आजमी, प्रो डॉ प्रीति कुमारी व प्राध्यापक व अन्य कर्मी उपस्थित रहें।