पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam Case) में गिरफ्तार राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को जेल में बीमारी की शिकायत करने के बाद कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, है, जहां उनकी जांच की जा रही है। सोमवार को कोर्ट में पेश किए जाने तक वह वहीं रहेंगे।
पार्थ चटर्जी को एसएसकेएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां 6 सदस्यीय मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर निगाह बनाए हुए है। कार्डियोलॉजी, चेस्ट, ऑर्थोपेडिक, नेफ्रोलॉजी, मेडिसिन, एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए तैनात किया गया है।
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी को दो दिनों की ईडी हिरासत का निर्देश दिया है। कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किये जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने पूछताछ के दौरान शिकायत की थी कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। जोका के ईएसआई अस्पताल में उनकी चिकित्सा की जांच भी हुई थी.