Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedअब आपके घर के इंटीरियर में लगेगा चार-चांद, सोमानी का एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन...

अब आपके घर के इंटीरियर में लगेगा चार-चांद, सोमानी का एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन हुआ लांच

spot_img
spot_img
spot_img

कोलकाता। सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए लोकप्रिय सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कोलकाता स्थित होटल में अपने नए एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन को लॉन्च किया। इस अवसर पर सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड के एमडी व सीईओ अभिषेक सोमानी ने कहा कि सोमानी पिछले 50 सालों से भारतीय बाज़ार में मजबूती से पैर जमाए हुए हैं। हर साल के साथ हमने बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार अपने आप में बदलाव लाते हुए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हमें अपने नए एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि सोमानी को भारतीय सेरेमिक उद्योग में इसकी प्रीमियम गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। विभिन्न टेक्सचर्स, वाइब्रेन्ट रंगों व आकारों में उपलब्ध ये प्रोडक्ट्स उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करने में कारगर होंगे। हाल ही में हमने नई दिल्ली और लखनऊ में उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया था और आने वाले समय में हम ऐसे कई और शानदार प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे, जो निश्चित रूप से आपके स्पेस को सिगनेचर लुक प्रदान करेंगे।’’

बता दें कि उपभोक्ताओं को इनोवेशन व क्रिएटिवटी का अनुभव प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ, सोमानी सेरेमिक्स नया शानदार ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा। यह कलेक्शन निश्चित रूप से उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस प्रोडक्ट रेंज में मार्वेला फ्लोरटफ, ग्लॉसट्रा, विस्टोसो, नोवाक्लैड और वुड असेन्शिया शामिल हैं। वुडन स्ट्रिप टेक्सचर, आधुनिक रस्टिक टच के साथ स्टोन-लुक फिनिश और शहरी व ट्रेंडी लुक वाले डिज़ाइनों के साथ यह कलेक्शन बेहद नैचुरल दिखता है।

सोमानी का एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन आपके घर के इंटीरियर में चार-चांद लगा देगा। बाज़ार में ये प्रोडक्ट्स 600X600mm, 600X1200mm (मार्वेला फ्लोरटफ), 300x600mm एवं 300x450mm (ग्लॉसट्रा/ विस्टोसो/ नोवाक्लैड) और 200x1000mm (वुड असेन्शिया) साइज़ में उपलब्ध होंगे। सोमानी स्टोर में प्रवेश करने के बाद आपके पास अपनी पसंद के प्रोडक्ट चुनने के लिए ढेरों विकल्प होंगे।

इस मौके पर अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड तथा श्री अमित सहाय, डिप्टी सीईओ और श्री सुजीत मोहंती, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड भी मौजूद थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल