Reaction Of Falguni Pathak : अभी हाल ही में नेहा सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया Song ‘ओ सजना’ रीलीज हुआ है। इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, ये 90 के दशक के पॉपुलर Song ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। वहीं इस गाने की ऑरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) है, उन्होंने भी नेहा को ट्रोल किया किया है। फाल्गुनी ने इंटरव्यू के दौरान इस गाने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और जमकर अपनी भड़ास निकाली है। आइए जानते है कि सिंगर फाल्गुनी पाठक ने क्या कहा है…
फाल्गुनी ने कही ये बड़ी बात
सिंगर फाल्गुनी पाठक ने नेहा को ट्रोल करते हुए कहा कि गाने को देखने के बाद उन्हें केवल उल्टी आना बाकी था। इतना ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ कमेंट्स भी शेयर किए है जिसमें नेहा को ट्रोल किया जा रहा है।
कर डाला पूरा सत्यानाश
फाल्गुनी पाठक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, ‘मुझे तीन-चार दिन बाद गाने के रीमिक्स वर्जन के बारे में पता चला। जिसके बाद मेरा पहला Reaction अच्छा नहीं था। मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि इस गाने में वीडियो और चित्रण में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश कर डाला है।
देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि बहुत से गाने के रीमिक्स बनते हैं लेकिन, उसका एक सलीका होता है। अगर आप आज की पीढ़ी के कनेक्ट चाहते हैं तो आप गाने की धुन को बदल सकते हैं, लेकिन इसे घटिया न बनाएं। फाल्गुनी ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है, मेरे फैंस गाने के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं।