Kolkata : पूर्वी भारत के सबसे बड़े संगठित ज्वैलरी रिटेलर (स्टोर्स की संख्या के आधार पर) सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने नए साल का स्वागत करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पौधारोपण अभियान का आयोजन किया है। सेनको टीम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सभी स्टोरों पर 1000 से अधिक पौधे लगाए गए। जिसमें इसके कोलकाता स्थित स्टोरों के 300 पौधे शामिल हैं। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने इस अवसर पर शांति और समृद्धि के अग्रदूतों को एकजुट कर प्यार, आशा, आपसी सम्मान का संदेश फैलाने का काम किया।
इस अवसर पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक जोइता सेन ने कहा कि “वर्ष 2022 हमारे लिए आशीर्वाद का वर्ष रहा है। इस दौरान हमें बहुत कुछ सीखने के साथ-साथ समृद्ध अनुभव, हमारे ग्राहकों के समर्थन और विश्वास के साथ अब 137 से अधिक स्टोरों का हमारा एक परिवार है। हमारा यह परिवार विविध संस्कृतियों और भारत के लोगों के साथ जुड़ रहा है।
हम साल 2022 का आभार व्यक्त कर साल 2023 का दिल से स्वागत करते हुए नए साल का उत्सव मनाना चाहते हैं। इस अवसर पर हम करुणा, सशक्तिकरण, स्थिरता और प्रेम के प्रतीक पौधे लगा रहे हैं जिन्हें हम समाज में पोषित करना जारी रखेंगे। हम विश्वास, आपसी सम्मान और पारदर्शिता से भरे समुदाय को मजबूत करने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुभांकर सेन भी मौजूद रहें।
पौधारोपण करते समय सेनको की टीमों ने पौधे के गमलों के बगल में अपने भाग्यशाली ग्राहकों के नाम की तख्तियां भी लगाई। इस विशेष अवसर को मनाने के साथ-साथ शांति और आशा का संदेश फैलाने के लिए सभी धर्मों के शांति के प्रख्यात दूत – द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के उपाध्यक्ष राधारमण दास, इस्कॉन कोलकाता के शरणगतो सुदामा दास, दक्षिणेश्वर मंदिर के ट्रस्टी कुशल चौधरी, मौलाली मस्जिद के मौलबी मो. निसार अर्जो , रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर बेलूर मठ के साधु स्वामी वेदातीतानन्द , सेंट जेम्स चर्च के फादर श्रीराज मोहंती, सर्कुलर रोड बैपटिस्ट चैपल चर्च के फादर डी आनंद पीकॉक , गुरुद्वारा साहिब (भवानीपुर) के गुरु दलजीत सिंह कोलकाता के मौलाली स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर में मौजूद थे।