Asaduddin Owaisi Statement: अक्सर अपने बयानों के लेकर आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी सुर्खियों में रहते है। अभी हाल ही में उन्होंने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को ‘राम और श्याम की जोड़ी’ कहा था। अब उनके इस बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी पर राम-श्याम वाला जुमला ज्यादा ठीक लगता है। लोग कहते है उनकी पार्टी भाजपा की बी-टीम है, वोट कटवा मशीन है।
जहां बीजेपी को जीतना होता है, वहां ओवैसी पहुंच जाते हैं
राउत ने कहा कि जहां बीजेपी को जीतना होता है, वहां ओवैसी पहुंच जाते हैं। शिवसेना अकेले लड़ेगी, उन्होंने सावरकर को महाराष्ट्र का गौरव बताया। राउत ने कहा, वीर सावरकर महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं. केंद्र सरकार उन्हें भारत रत्न दे।
ओवैसी ने कहा था राम-श्याम की जोड़ी
बते दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने बीते शनिवार (25 फरवरी) को मुब्रा में महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोला थाऑ। रैली को संबोधित करते हुए शिव सेना पर निशाना साधते हुए कहा, वे कहते हैं कि सेक्युलरिज्म बचाओ. क्या शिव सेना सेक्युलर है? ओवैसी ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को ‘राम और श्याम की जोड़ी’ कहा था।