Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedआर. माधवन की 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' फिल्म देखकर रो पड़े अनुपम...

आर. माधवन की ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ फिल्म देखकर रो पड़े अनुपम खेर, कही ये बात…

spot_img
spot_img
spot_img

आर माधवन की कुछ दिनों पहले फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लोग इसे काफी पसंद कर रहे है। ये फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायण पर आधारित है। आर. माधवन ने इस फिल्म में नंबी नारायणन के किरदार को ही निभाया है और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। अब तक कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब अनुपम खेर ने भी फिल्म देखने के बाद माधवन के काम की तारीफ की है। फिल्म की तारीफ करते हुए अनुपम काफी इमोशनल भी हो गए। उन्होंने आगे यंग जनरेशन को भी फिल्म देखने के लिए कहा है।

इमोशनल हुए अनुपम खेर

बता दें कि हाल ही में अभिनेता अनिपम खेर ने रॉकेट्री फिल्म को देखा है. इस फिल्म को देखने के बाद अनुपम खेर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने आर. माधवन की फिल्म मेंकिग की जमकर तारीफ की। अनुपम केर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अभिनेता माधवन की नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म रॉकेट्री देखी। फिल्म देखने के बाद दिल खोलकर रोया। वास्तव में ये फिल्म असाधारण और प्रेरणादायक है। हर भारतीय को इसे जरूर देखना चाहिए और नंबी नारायणन सर को सॉरी बोलना चाहिए। इस तरह हम इतिहास में की गई कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं. ब्रावो प्रिय माधवन.’

कांस फिल्म फेस्टिवल में किया गया था प्रीमियर

बता दें कि इस फिल्म के हर काम का जिम्मा आर. माधवन ने निभाया है। माधवन ने ही इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन किया है। गौर हो कि इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस फिल्म का प्रीमियर फ्रांस में हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इस फिल्म में माधवन नंबी नारायणन के किरदार में हैं तो वहीं, एक्ट्रेस सिमरन उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो रोल हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल