बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में शनिवार को प्रचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी व डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा सम्मिलित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर खुशी जताते हुए प्रचार्य ने नवादा सिविल सर्जन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के अभिभावक होने के नाते हमें अपने छात्रों शिक्षा व स्वास्थ्य चिंता होती है अब कैंपस में डॉक्टर की सुविधा मिलने पर उन्हें दूर नहीं जाना होगा। इससे उनके पढ़ाई में भी बाध्यता नहीं आएगी।
कॉलेज के जन सूचना पदाधिकारी प्रो. शभेन्दु अमित ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को एक पुरुष डॉक्टर व दो महिला नर्स की सुविधा उपलब्ध होगी और अगर छात्रों के साथ कोई आपातकालीन स्वास्थ समस्या होती है, तो उनके लिए सदर अस्पताल नवादा में विशेष सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इस मौके पर प्रो मुकेश कुमार, डॉ राजेश बैठा, प्रो अंजलि सिन्हा, प्रो शाएब सुफियान एवं प्रोफेसर सिकंदर प्रसाद एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।