PM Modi Meghalaya Visit : मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के तुरा में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी, इनके लिए मेघालय ATM है। ये आपके हक का पैसा लूट लेते थे। पीएम ने कहा कि ‘कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जिन्हें देश अब स्वीकार करन के लिए तैयार नहीं है, जो निराशा की गर्त में डूब चुके हैं वो आज माला जपते हैं, वो कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है हिंदुस्तान की आवाज कह रही है, हिंदुस्तान का हर कोना कह रहा है, मोदी तेरा कमल खिलेगा।
कुछ पार्टी मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं
उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक दलों को लग रहा है कि जब तक मोदी जिंदा है तब तक हमारा कुछ होने वाला नहीं है। इस कारण वो हताश और निराश है। कुछ पार्टी मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं, कुछ दल मोदी की कब्र खोद रहे हैं।
बीजेपी जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती
उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है।”हमारी सरकार केरल के ईसाई घर्म की नर्स को इराक से आतंकवादियों के कब्जे से बचाकर लाई। हमने ईसाई धर्म सहित हर किसी के लिए काम किया है। पीएम ने कहा, ”मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है. कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था जबकि बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है।
राज्य में ना तो सड़कें बनी, ना स्कूल-कॉलेज और ना ही अस्पताल
पीएम मोदी ने इशारों में संगमा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में ना तो सड़कें बनी, ना स्कूल-कॉलेज और ना ही अस्पताल बने। यहां के युवा बता रहे हैं कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद है।
बीजेपी सरकार यानी- घोटालों और करप्शन से मुक्ति
पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- घोटालों और करप्शन से मुक्ति है। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार है। यह सब देखकर यहां के लोगों ने तय किया कि दिल्ली और शिलॉन्ग दोनों जगहों पर बीजेपी सरकार होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के बजट में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है। हमने सबका साथ, सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए काम किया है।