68वें नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 (National Film Awards 2022) के विनर का एलान किया गया, जिसमें हिंदी फिल्म अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर सूर्या (Suriya) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। सूर्या को फिल्म ‘सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। देशभर में अभिनेता सूर्या को वाहवाही मिल रही है। वहीं बहुत से बॉलवुीड सितारों ने अभिनेता बधाई दी। इस लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हैं, जिन्होंने सूर्या की जमकर तारीफ और एक अलग अंदाज में बधाई दी।
उन्होंने फिल्म के सभी सितारों सूर्या (Surya), अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) और निर्देशक सुधा कोंगारा (Sudha Kongra) को इस जबरदस्त जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए आभार भी जताया क्योंकि वह ‘सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)’के हिंदी संस्करण में काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार, ने ट्विट्र पर ‘सूररई पोटरू’ की टीम को 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में बड़ी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, आज मैं सातवें आसमान पर हूं क्योंकि ‘सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)’ ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अपने नाम किया है। मेरे भाई सूर्या को बधाई, मेरी डायरेक्टर शुधा कोंगरा को भी बहुत बधाई. मैं इस आइकॉ़निक फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं।
अभिनेता सूर्या ने अजय देवगन के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा किया हैं। अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है। वहीं अपर्णा बालमुरली ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। फिल्म ‘सूररई पोट्रु’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब जीता। सूर्या की इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म ने बेस्ट एक्टर, सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीन प्ले की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में परचम लहराया है।
सूर्या ने हाल ही में इस फिल्म के हिंदी रिमेक के लिए अक्षय कुमार से हाथ मिलाया है। एक हिंदी रीमेक फिल्म निर्माता के रूप में सूर्या की पहली फिल्म होगी। यह भी खबर आई थी कि वह अक्षय की फिल्म में सूर्या कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म के हिंदी रिमेक का निर्देशन भी सुधा कोंगारा ही करेंगी।