बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीवी रमन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें चौथे स्थान पर गणेश कुमार, पांचवें स्थान पर आयुष कुमार व छठे स्थान पर सैनिका कुमारी रही। वहीं अन्य सफल छात्रों को नगद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने सीवी रमन की जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे, जिनको भौतिकी शास्त्र में नोबेल प्राइज दिया गया। बाद में वह भारत के सबसे बड़े संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के प्रथम भारतीय निदेशक भी बने।
इसके बाद कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सह मीडिया प्रभारी और प्रो. शुभेन्दु अमित ने कहा कि इंसान अगर किसी भी काम को मेहनत ईमानदारी से करता है तो वह सफल होता है जिस तरह से सर सीवी रमन के लिए अंतिम सांस तक विज्ञान उनका सहारा था। हम सब को भी उनके जीवन से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हम सब भी मेहनत और प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए।
इस मौके पर प्रो.अंजलि सिन्हा प्रो. मुकेश कुमार प्रो. राजेश बैठा प्रो. साहब सुफियान अन्य प्रोफेसर व कर्मी उपस्थित रहे।