स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है, क्योंकि शो मेकर्स इसमें एक साथ अक्सर कई ट्विस्ट दिखाते रहते हैं। सीरियल में अभी तक राखी दवे और बा की लड़ाई चल रही थी और इसी बीच पाखी-अधिक का किस्सा भी शुरू हो गया। अब सीरियल में दर्शकों को आगे बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर अनुपमा के करेंट ट्रैक के बीच ही अब दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है। तो आइए जानते है कि ऐसा क्या होने वाला है?
वनराज करेगा खूब तमाशा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में वनराज और पाखी के बीच की बहस आगे बढ़ेगी। गुस्से में वनराज पाखी पर हाथ उठाना चाहेगा लेकिन वह खुद को रोक लेगा। इस दौरान अनुपमा सभी के सामने एक बार फिर से वनराज को खूब लेक्चर देगी। यह बात बा को हजम नहीं होगी और वह उल्टा अनुपमा को खूब सुनाएगी। दूसरी ओर अनुज कपाड़िया ऑफि से अपने घर आएगा और वह बरखा-अंकुश को शक भरी निगाहों से देखेगा।
अनुज को होगा बरखा पर शक
अनुज कपाड़िया को लगने लगेगा कि बरखा के दिमाग में कुछ ना कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है। ऐसे में वह अनुपमा से मिलने उसके डांस एकेडमी ही आ जाएगा। वहां पर पहुंचते ही वह अनुपमा से सारी बात शेयर करेगा। वह अनुपमा को बताएगा कि उसे यूएस के एक क्लाइंट से पता चला है कि बरखा का पूरा परिवार अपनी मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी में इंडिया वापस आया है। अनुज कपाड़िया अनुपमा को साफ शब्दों में बताएगा कि यूएस में दोनों का बिजनेस बर्बाद हो गया था, जिसके चलते उन्होंने यहां आने का फैसला लिया। इसी के साथ वह अनुपमा को बार-बार एक ही बात कहेगा कि वह आगे किसी के भी दवाब में आकर अपना बिजनेस और घर किसी के भी नाम नहीं करेगी।
अनुज संग होगा हादसा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज कपाड़िया के साथ बड़ा हादसा हो जाएगा। डांस एकेडमी में ही अनुज कपाड़िया के ऊपर कांच गिर जाएगा। इस दौरान उसे खूब चोटें आएंगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अनुज कपाड़िया कोमा में चला जाएगा। अब देखना होगा कि हर तरफ से मुसीबत से गिरी अनुपमा खुद को कैसे संभालेगी?