Luxury Train In India: रेलवे (Railway) को देश की लाइफलाइन कहा जाता, हर रोज ट्रेन (Tarin) से बड़ी संख्या में यात्री सफर (Travel) करते हैं। देश में कहीं भी अगर आपको जाना है तो ट्रेन एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है और इसमें यात्रा करना सुरक्षित होता है। सफर करने के लिए ट्रेन को अधिक किफायती और आरामदायक माना जाता है, क्योंकि इससे सफर करने में हमारा समय और पैसे दोनों की बचत होती है। हमने ट्रेन में सफर करने के लिए पैसों के बचत की बात कहीं, लेकिन आज हम आपको देश में चलने वाली सबसे सबसे महंगी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जो किसी आलीशान महल से कम नहीं है। इसमें आपको फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी मिलेगी, लेकिन इसके किराए कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए जानते है इस ट्रेन के बारे में…

दरअसल, हम जिस ट्रेन की बात कर रहें है उसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) ट्रेन, जो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा चलाई जाती है। ये ट्रेन वाकई किसी राजा-महाराज के आलीशान महल जैसा ही है। इसे भारत की सबसे महंगी ट्रेन कही जाती है।

यह ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर सफऱ करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं। ट्रेन के अंदर की सुविधाएं और खूबसूरती देखकर आपको बिल्कुल ऐसा फील होगा मानो आप किसी दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल में पहुंच गए हैं।

इस ट्रेन में किसी हवाई जहाज से भी ज्यादा सुविधाएं दी गई है। ट्रेन के अंदर आपको सिटिंग रूम दिखाई देगा, जिसमें सोफा-टेबल रखा हुआ है। अंदर बैडरूम का डिजाइन बेहद खूबसूरत है और इसमें टीवी के साथ जरूरी सुविधाएं भी हैं। इसके दूसरे बेडरूम में आपको दो बेड मिलेंगे। इसमें यात्रा करने के लिए आपको करीब 19 लाख रुपये की किराया देना पड़ेगा।
देखें वीडियो
इसके दरवाजों को एकदम एंटीक व अट्रैक्टिव लुक दिया गया है और अंदर का इंटीरियर डिजाइन भी बेहद यूनीक दिखाई देता है। इस ट्रेन में आपको एकदम राजसी ठाटबाट जैसी सुविधाएं मिलेगी।