ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली दफ्तर पर मंगलवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और कर्मचारियों को घर जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि दिल्ली के साथ ही बीबीसी के मुंबई स्थित दफ्तर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है, जो BBC ऑफिस में रखे गए रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। इसके साथ ही बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी छापे की जानकारी मिल रही है।
वहीं बीबीसी पर आईटी के छापे की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर पर ट्वीट कर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया और अब आयकर विभाग ने बीबीसी पर छापा मारा है। यह अघोषित तौर पर आपातकाल है’।