आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। रीलीज के बाद भी यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। वहीं फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है। इसी बीच आमिर खान की फिल्म के समर्थन में बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आए हैं। एक्टर ने लाल सिंह चड्ढा की न सिर्फ तारीफ की है, बल्कि इसी के साथ उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। ऋतिक के ट्वीट पर करीना कपूर ने भी रिएक्ट किया है।
ऋतिक ने ट्वीट कर फिल्म को बताया शानदार
ऋतिक ने लाल सिंह चड्ढा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने अभी- अभी लाल सिंह चड्ढा देखी है। मैंने इस फिल्म के दिल को महसूस किया है। प्लस और मानइस एक तरफ है, ये एक शानदार फिल्म है। इस बेहतरीन फिल्म को मिस न करें। जाओ… अभी जाओ… इसे देखो। ये शानदार फिल्म है’।
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने ऋतिक को धन्यवाद कहा है।
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फॉरेस्ट गंप में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह, करीना कपूर, नागा चैत्नय, आमिर खान लीड रोल में हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। ऋतिक विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) रिलीज हो चुकी है। जहां रिलीज के बाद भी फिल्म विवादों में लगातार बनी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जगह मिली है।
ऑस्कर के पेज पर शेयर हुआ वीडियो
दरअसल, साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जहां आमिर को टॉम हैंक्स (Tom Hanks) के रिएक्शन का इंतजार था, वहीं ऑस्कर ने सपोर्ट करते हुए फिल्म को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जगह देते हुए सपोर्ट किया है। एकेडमी ने एक क्लिप शेयर कर ‘फॉरेस्ट गंप’ के इंडियन एडॉप्शन के बारे में बताया है।
क्यों कॉन्ट्रोवर्सी में है लाल सिंह चड्ढा
दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि ‘वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’ आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट
आमिर खान के इसी बयान को लेकर अब फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottLalSinghChadha ट्रेंड होने लगा। लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लोग फिल्म को कभी न देखने की कसमें खा रहे हैं।
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध होना कोई नई बात नहीं है. इनटोलरेंस वाले बयान के बाद से ही आमिर को जब तब हिंदू विरोधी बताकर घेरा जाता है. इससे पहले भी फिल्म पीके में भी हिंदू भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए आमिर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. पीके के भी विरोध में नारे लगाए गए थे और बायकॉट की मांग की गई थी। उस वक्त ही हिंदू संगठनों ने फैसला लिया था कि आमिर खान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं लगने देंगे।