Horoscope Today 20 March 2023 : आज 20 मार्च 2023 (Horoscope Today 20 मार्च 2023) सोमवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
व्यावसायिक पक्ष में उपस्थित व्यवधान समाप्त, मनोबल से कार्यसिद्धि, शुभ भावनाओं का उदय होने से आत्मिक शांति, दूर-समीप की यात्रा का प्रसंग उपस्थित।
वृषभ (Taurus)
जटिल समस्याओं का संतोषजनक समाधान, व्यक्तिगत कार्य क्षमता में वृद्धि, नौकरी में प्रोन्नति या स्थानान्तरण विषयक मसला हल, मनोरंजन में रुचि जागृत।
मिथुन (Gemini)
शारीरिक सुख, कार्यों के प्रगति में प्रयास, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, पारिवारिकसौहार्द, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, प्रसन्नता का माहौल।
कर्क (Crab)
व्यावसायिक पक्ष में निराशा, आहार-विहार की नियमितता से स्वास्थ्य प्रभावी, घरेलू समस्याओं से मन अशान्त, बात-बात पर क्रोध, प्रियजनों से मतभेद, हानि सम्भव।
सिंह (Leo)
परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, व्यक्तिगत समस्या का समाधान, विरोधियों के वर्चस्व में कमी, आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता, संभावित यात्रा निरशाजनक, हानि भी।
कन्या (Virgo)
स्वास्थ्य में अनुकूलता, किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयल्रशील, वैवाहिक अड्चनें समाप्त, आपसी सौहार्द, अध्यवसाय में रुझान, मौजमस्ती में व्यय कर अधिकता|
तुला (Libra)
कार्य व्यवसाय में विस्तार हेतु किये जा रहे प्रयास सार्थक, परिवार में हर्षोप्लास का वातावरण, किसी आयोजन में शामिल होने का सुअवसर, यात्रा का सुयोग।
वृश्चिक (Scorpio)
संकल्प-विकल्प की स्थिति, आरोग्य सुख में कमी, परिवार में अशांति, विरोधी प्रभावी, आय की तुलना में व्यय अधिक, परीक्षा में असफलता, आर्थिक हानि ।
धनु (Sagittarius)
आय के नवीन स्रोत, सामाजिक कृत्यों से प्रतिष्ठा में वृद्धि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति ।
मकर (Capricorn)
परिस्थितियाँ अनुकूल, सुसंदेश की प्राप्ति से हर्ष, कार्यों के प्रगति हेतु प्रियजनों से विचार-विमर्श, स्थान परिवर्तन का कार्यक्रम, अकल्पित लाभ।
कुम्भ (Aquarius)
बनी बनाई योजना किसी कारणवश अधूरी, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, व्यवसाय में निराशा, आरोग्य सुख में कमी, धनागम में व्यवधान, यात्रा सुख।
मीन (Pisces)
प्रगति में अवरोध, विचारित योजना अधूरी, वाद-विवाद से तनाव, कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में निराशा, मानसिक बेचैनी, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका ।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube और Google News पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।