Kolkata : कामकाजी पेशेवरों के लिए बिजनेस एनालिटिक्स में छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स का ग्रेजुएटिंग सेरेमनी शनिवार को आईएसआई कोलकाता में आयोजित किया गया। इस कोर्स की परिकल्पना ISI (इंडियन स्टेटिसटिकल इंस्टीट्यूट) और जेएमए (जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने संयुक्त रूप से की थी।
ग्रेजुएटिंग सेरेमनी में आईएसआई डायरेक्टर संघमित्रा बंद्योपाध्याय और वीपी, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील और प्रेसिडेंट, जेएमए चाणक्य चौधरी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को पूरे भारत और विदेशों के छात्रों ने खूब सराहा। ये छात्र विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा विज्ञान, उपयोगिता सेवा कंपनियों से सम्बंधित थे।
आईएसआई के निदेशक और जेएमए के अध्यक्ष दोनों ने अपने संबोधन में स्नातक छात्रों को बधाई दी। भविष्य में कॉरपोरेट्स की उभरती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसी तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्यों में मानद सचिव, जेएमएअमिताभ भट्टचार्जी, प्रो. अमिताभ बंधोपाध्याय, प्रो. निखिल पाल, प्रो. उत्पल गोरैन, आईएसआई से मलय भट्टाचार्जी और जेएमए के मैनेजिंग टीम के सदस्य सतीश अग्रवाल शामिल थे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें