फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग लगातार उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे। इस ट्वीट में उन्होंने अपने शौहर को ‘भाई’ कहकर बुलाया था, लेकिन इस ट्वीट पर अब स्वरा के पति फहद ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रोलर को जवाब दिया है।
ट्वीट पर चुप्पी तोड़ते हुए फहद ने ट्वीट कर लिखा कि, “संघियों ने यह तो माना, हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है। बस यह और मान लो पति पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते है।
बता दें कि, दरअसल कुछ वक्त पहले फहद अहमद के बर्थडे पर स्वरा भास्कर ने विश किया था और उन्हें भाई भी कह दिया था। इसके बाज जैसे ही स्वरा और फहाद के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई ट्रोलर ने उनके उसी मैसेज को लकर उनकी खिंचाई कर दी। देखते ही देखते यह इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। कुछ यूजर्स ने कहा कि तुमने भैया को अपना सैया बना लिया।
इस दौरान स्वरा ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक फ़हाद मियां! भाई का कॉन्फ़िडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!”
इसके जवाब में फहाद ने किया था ये ट्वीट
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके पति फहाद अहमद ने लिखा था कि, ”शुक्रिया ज़र्रानवाज़ी का दोस्त. भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना ज़रूरी है.और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगे तो वक़्त निकालो. लड़की मैंने ढूंढ ली है.”