Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedEmirates Airlines Christmas Video : क्या आपने भी देखा Captain Claus का...

Emirates Airlines Christmas Video : क्या आपने भी देखा Captain Claus का ये मजेदार वीडियो, जब Reindeers उ़ड़ा ले गए फ्लाइट

spot_img
spot_img
spot_img

Emirates Airlines Christmas Video : ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स, जिंगल आल दा वे….इस समय कानों में यही प्यारी धुन बजती हुई सुनाई दे रही है, बाजारों में क्रिसमस की रौनक है, घरों को रंग-बिरंगी झालरों से सजे हुए देखा जा सकता है। पुरी दुनिया में क्रिसमस की धूम मची हुई है, लोग इस यीशु मसीह के जन्मदिन को अनोखे स्टाइल में सेलिब्रेट करने की तैयारियों में लगे हुए है। इसी बीच अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines Christmas Video) का क्रिसमस की बधाई देते हुए एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस वीडियो का काफी पसंद कर रहें है। साथ ही अनोखे अंदाज में क्रिसमस की बधाई की तारीफ भी करते दिखाई दे रहें है।

जब फ्लाइट उड़ा ले गए Reindeers

दरअसल इस वायरल वीडियो में कुछ हिरण(Reindeers) मिलकर एक फ्लाइट को उड़ा रहे हैं। यह इतना शानदार बनाया गया है, जिसे देख कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। सबसे खास बात इस वीडियो में फ्लाइट को सांटा की टोपी पहनाए दिखाया गया है, जो काफी कमाल का दिख रहा है।

यह भी पढ़ें-SpiceJet के पायलट की मजेदार अनाउंसमेंट ने जीता यात्रियों का दिल, बोले- OMG धमाल मचा दिया

फ्लाइट के ऊपर लगी सांता की टोपी

इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक विमान जिसके ऊपर सांता की टोपी लगी हुई है, उसमें आगे रस्सी बंधी है और उसी रस्सी को कुछ हिरन मिलकर खींच रहे है, जो रनवे से फ्लाइट को खींचते हुए थोड़ी दूर जाकर आसमान में उड़ान भरने लगते हैं। देखते ही देखते वे फ्लाइट को लेकर ऊपर आसमान में उड़ जाते हैं और विमान वैसे ही उड़ता नजर आता है जैसे सच में Reindeers उसको उड़ा रहे हैं।

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया ये प्यारा मैसेज

इस वीडियो को Emirates Airlines के ऑफिशियली पेज से शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि कैप्टन क्लॉज, टेक-ऑफ की अनुमति के लिए अनुरोध कर रहा हूं (captain Claus, requesting permission for take-off)। अमीरात की तरफ से मेरी क्रिसमस।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cmg1MTABatF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bba88a28-ac10-4f52-b013-7e73d77bb4c2

यह भी पढ़ें- Viral Video : कैमरे में कैद हुआ नशेड़ी बंदर, शराब न मिलने पर करता है हंगामा

यूूजर्स बोले- शानदार

हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों व्यूज के साथ ही साथ 447K लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोगों ने इस छोटी सी क्लिप पर अपना ढेर सारा प्यार बरसाया है और कमेंट बॉक्स में एक से एक कमेंट कर रहें है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि, “इतना प्यारा, इतना सुंदर! एक दूसरे यूजर्स ने कहा है कि, “अमीरात (Emirates Airline) हमेशा से सबसे अलग कुछ करता है और ये भी बहुत शानदार है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल