Manish Sisodia Arrested : दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि ‘आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार, शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी हाई मनीष सिसोदिया को, सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में, मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. इनमें से दो लोग जेल जा चुके हैं। अगला नंबर केजरीवाल का है।
वही मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। वहीं आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्वीट कर कहा, ‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी.’
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर है। हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा.” उन्होंने कहा, “यह दुखद और अनुमानित है कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं.”