Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedअजब प्रेम की गजब दास्तां : ससुर के साथ भागी बहू, पति...

अजब प्रेम की गजब दास्तां : ससुर के साथ भागी बहू, पति पहुंचा थाने पुलिस से लगाई तलाश की गुहार

spot_img
spot_img
spot_img

राजस्थान के बूंदी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुर अपनी बहू के साथ फरार हो गया है। बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह दंग रह गया। इसकी शिकायत लेकर वो पुलिस थाने पहुंचा और दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई।

दरअसल, यह मामला बूंदी सदर थानाअंतर्गत सिलोर गांव का है। इस संबंध में बूंदी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज का कहना है कि पीड़ित युवक पवन वैरागी ने इस संबंध में अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पवन का आरोप है कि ‘मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए’। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मोटरसाइकिल से दोनों हुए फरार

पवन बैरागी की ओर से पिता रमेश बैरागी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में अपनी मोटरसाइकिल का चोरी होना भी बताया गया है। दोनों ससूर-बहू इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं। पुलिस इस मामले में मोटरसाइकिल नबरों को आधार बनाकर इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

पीड़ित पति का आरोप

वहीं पीड़ित पति पवन का आरोप है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। पवन के छह माह की एक बेटी है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था। उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है। पिता उसे डराता धमकाता भी था। पवन आरसीसी का काम करता है। वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल