Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedUP Budget Session 2023 : ‘जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर'

UP Budget Session 2023 : ‘जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर’

spot_img
spot_img
spot_img

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों को बोलते हुए कहा, मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का, वीरों का, धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता है रणधीरों का? पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, ‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर।”सीएम ने कहा विरासत में सत्ता मिल सकती है बुद्धि नहीं।

हमारी सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया

इस दौरान प्रयागराज की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल हर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है, हमने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है।। सीएम योगी ने हमलावर होते हुए कहा क‍ि उमेश पाल हत्‍याकांड में पर‍िवार ने ज‍िस अतीक अहमद पर र‍िपोर्ट दर्ज करवाई है वो समाजवादी पार्टी की सरकार में फला फूला।

रामचरित मानस को लेकर किया सपा पर पलटवार

रामचरितमानस को लेकर सीएम ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो क्या स्थिति होती? इसका मतलब जिसकी मर्जी आए वो हिंदुओं का अपमान कर लें? आप क्या पूरे समाज को अपमानित करना चाहते हैं?

वे ‘जाति’ की बात करते हैं

सीएम योगी ने कहा हम ‘ईज ऑफ लिविंग’ की बात करते हैं। वे ‘जाति’ की बात करते हैं। सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच अखिलेश यादव कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछते रहे औऱ सीएम ने भी पुरजोर तरीके से जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा, शर्म तो उन्हें आनी चाहिए तो अपने पिता की भी नहीं सुनते थे।

आज डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से काम हो रहा है

सीएम योगी न कहा ये पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी की बात करते हैं। नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2014, 2017, 2019 और 2022 में बार-बार जनादेश मिला है। संसदीय लोकतंत्र में ‘पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी’ का सबसे बड़ा माध्यम है जनादेश। सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपनी उपलब्धियों को रखती है और विपक्ष सवाल उठाता है, लेकिन जनता ने सबको मौका दिया है, लेकिन ये बताने में विपक्ष खुशी महसूस करता है कि यूपी तो फलाने मामले में 50वें स्थान पर है। आज डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से काम हो रहा है।

सपा को राष्ट्र ‘जोड़ने’ और ‘तोड़ने’ वालों में अंतर नहीं मालूम

सीएम ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पावन जयंती को जब हम लोगों ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया, तब समाजवादी पार्टी जिन्ना का महिमामंडन कर रही थी। इनको राष्ट्र को ‘जोड़ने’ और ‘तोड़ने’ वालों में अंतर ही नहीं मालूम

केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं में UP पहले पायदान पर

यूपी में 11 फीसदी कृषि भूमि हमारे पास है, लेकिन 20 फीसदी उत्पादन राज्य करता है। दूध, गेहूं समेत कई खाद्यान्नों के उत्पादन में नंबर वन हैं. 1.74 लाख परिवारों को मुफ्त में उज्जवला गैस कनेक्शन देकर यूपी नंबर एक है। एक्सप्रेसवे के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना समेत केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं में उत्तर प्रदेश पहली पायदान पर है। पीएम स्वामित्व योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा लोगों को घरौनी- यानी जहां वो रहते हैं वहां उन्हें आशियाना उपलब्ध किया गया है, लेकिन यूपी को नकारने की प्रवृत्ति है. आज से 7 से 10 साल पहले यूपी का जो युवा पहचान छिपाने की प्रवृत्ति रखता था, वो आज गर्वान्वित है।

गोबैक के नारों को लेकर सपा को घेरा

सीएम योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बहिष्कार और गोबैक के नारों को लेकर सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि जो लोग एक नारी शक्ति के तौर पर राज्यपाल का सम्मान नहीं कर सकते वो आधी आबादी का सम्मान कैसे करेंगे। सीएम योगी ने गेस्टहाउस कांड और लड़के हैं गलती कर देते हैं जैसे बयानों का जिक्र करके भी सपा को महिला सम्मान के मुद्दे पर घेरा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल