बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा बिहरा में रविवार को समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish Kumar) ने शिरकत किया। इस इवसर पर उन्होंने जीविका दीदी से संवाद किया। साथ ही कॅालेज का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम के साथ साइंस व टेक्नोलॉजी विभाग के कैबिनेट मंत्री सुमित सिंह, विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मंत्री व सचिव द्वारा संस्थान के प्राचार्य व सहायक प्राध्यापक के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य डॅा विनय कुमार चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि इतने सीमित संसाधनों के बावजूद संस्थान को न सिर्फ अपने स्थाई कैंपस में स्थापित करने और पठन पाठन का कार्य भी बिना रुकावट जारी रखना काबिले तारीफ है।
साथ ही मंत्री ने सहायक प्राध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि आपका काम न सिर्फ बच्चो को पढ़ना है, बल्कि उनको रोजगार परख शिक्षा भी देनी है। जिससे वो न सिर्फ खुद का बल्कि राज्य का देश का नाम रौशन कर सकें। आप लोगों को पढ़ाने लिखने में कोई भी कमी विभाग के तरफ से नहीं रखी जायेगी, विभाग उनके प्रोन्नति व उनके अकादमिक विकास के लिए प्रयासरत है।
सचिव ने भी सभी प्राध्यापको कों बधाई व उनके कठिन परिश्रम की तारीफ करते हुए बताया कि प्रोफेसर को सिर्फ पढ़ाना व नवाचार के प्रति समर्पित रहना है। अंत में दोनो मंत्री व सचिव ने कॉलेज प्रशासन के द्वारा सफलता पूर्वक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।