अगर आप भी मसालेदार या तीखा खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये आप पर भारी पड़ सकता है। जी हां, क्योंकि साउथ चीन की एक महिला कुछ दिन पहले मसालेदार खाना खा रही थी, फिर उसे अचानक खांसी आने लगी और खांसते-खांसते उसके साथ जो घटना घटी उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। इस मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया है। आइए जानते है कि ऐसा क्या हुआ महिला के साथ..
तीखा खाने से महिला के साथ घटी ये घटना
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के अनुसार, एक चीनी महिला को मसालेदार खाना खाने से खांसी हुई, जिससे उसकी चार पसलियां टूट गईं। महिला को खांसी के वक्त जोरदार झटका लगा और उसने अपने सीने से पसलियों के टूटने की आवाज सुनी। अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे हो सकता है, लेकिन ऐसा ही हुआ जब महिला हॅास्पिटल पहुंची तो उसे इस बात की जानकारी हुई।
महिला का वेट बहुत कम होने पर गई अस्पताल
दरअसल, हुआंग नाम की शंघाई की महिला को खांसने के बाद कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी और जब भी वह बात करती तो पसलियों में दर्द होने लगा। इस समस्या को लेकर वह महिला नजदीकी डॉक्टर के पास गई तो उसे सीटी स्कैन कराने के लिए कहा।
रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे बताया कि हुआंग की पसलियां टूट गई हैं और उन्हें एक महीने तक अपनी कमर पर पट्टी बांधने की जरूरत है। टूटी हुई पसलियां एक महीने के बाद अपने आप ठीक हो जाएंगी, डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी पसलियां टूटने का कारण उसका कम वजन है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें