भदोही। त्योहारों के मौके पर दुकानदार ग्राहकों को लुभाने व अपनी ब्रिकी के लिए सामान की खरीद पर डिस्काउंट या ऑफर निकालते है, वहीं यूपी के भदोही में एक मोबाइल दुकानदार नए मोबाइल की खरीद पर दो बीयर मुफ्त देने का प्रचार कर रहा था। उसने अपने दुकान पर होली बम्पर धमाका के नाम पर एक तय तिथि तक एंड्रायड मोबाइल की खरीद पर दो बीयर की बोतल फ्री देने का बोर्ड लगवाया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जैसे ही ये मामला पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के संज्ञान में आया उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि रेवड़ा परसपुर चौरी रोड पर आरके मोबाइल सेंटर नाम से राजेश मौर्य की मोबाइल शॉप है, जहां दुकान पर होली बम्पर धमाका के नाम पर एक लिमिटेड डे तक एंड्रायड मोबाइल की खरीद पर दो बीयर की बोतल फ्री देने का बोर्ड लगाया था। इतना ही नहीं दुकानदार ने बकायदा मोबाइल के साथ बीयर की फोटो लेकर उसे वायरल भी कर किया और इस स्कीम को होली बंपर धमाका नाम भी दिया।
पुलिस को मोबाइल शॅाप से दो एंड्रायड फोन के साथ चार बीयर की बोतलों के साथ दुकानदार की फोटो भी मिली। जिस पर होली पर शांति व्यवस्था भंग करने का कोशिश में चालान किया गया।